सानिया मिर्ज़ा शादी के बाद अपनी ससुराल जाने के लिए बेकरार थीं. लेकिन वो शौहर शोएब मलिक के साथ पहली बार पाकिस्तान पहुंचीं, तो हवाई सफर खत्म होते ही सारे सपने हवा होने लगे. सानिया को ससुराल पहुंचे अभी हफ्ता भर नहीं बीता है और वहां जो माहौल है, उसमें फंसकर मुरझा गई है सानिया की रौनक.