scorecardresearch
 
Advertisement

Video: Shahrukh Khan बन 'Mannat' पहुंचा शख्स, फैंस को दिया चकमा!

Video: Shahrukh Khan बन 'Mannat' पहुंचा शख्स, फैंस को दिया चकमा!

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले दिनों अपना 56वां जन्मदिन मनाया. बड़ी मुश्किलों से गुजरने के बाद अब शाहरुख खान और फैमिली ने राहत की सांस ली है. साथ ही दीवाली और शाहरुख के बर्थडे की वजह से मन्नत में खुशियों का डबलडोज चल रहा है. एक्टर अपने हर जन्मदिन के मौके पर फैंस से रूबरू होते हैं और उनकी वेल विशेज एक्सेप्ट करते हैं. मगर हाल ही में मन्नत के बाहर फैंस तब चकमा खा गए जब शाहरुख के भेष में उनका एक फैन ही शाहरुख बन मन्नत के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शख्स फैंस को शाहरुख बन चकमा दे गया. देखें

Advertisement
Advertisement