बाघ ऐसा जानवर है जिससे जंगल के सारे जानवर खौफ खाते हैं. वो बाघ लाचार हो चुके हैं. रूस की राजधानी मॉस्को के सफारी पार्क में अमूर नाम के टाइगर के सामने तिमूर नाम की बकरी छोड़ी गई. लेकिन वह बकरी का शिकार नहीं कर पाया.