पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. उत्तरकाशी जिले के दोनों स्थानों समेत निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. यहां की सड़कें और हेलीपैड बर्फ से ढक गए हैं और केदारनाथ मंदिर के पास सफाई कार्य जारी है. इसी बीच बर्फबारी का एक और ताज़ा वीडियो सामने आया है. ये वीडियो गंगोत्री धाम से सामने आया है. बता दें कि पिछले हफ्ते मूसलाधार बारिश के बीच उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया था. देखिए ये रिपोर्ट.