Soham Chatterjee की मां Corona के चलते ज़िंदगी की जंग हार गई. Soham की मां का इलाज कर रहीं Dr. Ghosh को जब लगाकि उनकी मां संघामित्रा चटर्जी शायद अब बच नहीं पाएंगी तो उन्होंने Soham को Video Call किया. मां के आखिरी लम्हों में बेटा उनसे मिल नहीं सकता था तो उसने अपनी मां के लिए Last Song गाया. देखें वीडियो.