scorecardresearch
 
Advertisement

चलते हुए भी Mobile Screen देखना रखें जारी, हादसों से बचाएगी ये 'Third Eye'

चलते हुए भी Mobile Screen देखना रखें जारी, हादसों से बचाएगी ये 'Third Eye'

आजकल लोग अपने स्मार्टफोन में इस कदर खोए हुए रहते हैं कि किसी भी चीज से टकरा जाते हैं. लोग सड़क पर हों या फिर घर में अपना फोन देखते हुए ही चलते हैं जिस वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं. यही वजह है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए एक शख्स ने 'तीसरी आंख' बना ली है. दक्षिण कोरिया के 28 साल के डिजाइनर पेंग मिन-वूक ने एक ऐसी रोबोटिक आंख का निर्माण किया है, जिसे सिर पर लगाकर कोई भी शख्स स्क्रीन को देखते हुए भी सड़कों पर चल सकता है. जिसका नाम 'The third Eye' रखा है, ये आंख Social Media पर Viral है.

Advertisement
Advertisement