Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को आने वाला है. यूपी चुनाव की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की निगरानी में लग गए हैं. Kanpur में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता EVM की रखवाली करते दिखे, इस दौरान उन्होंने भजन गाए और डांस भी किया. एक कार्यकर्ता ने कहा कि वो लोग जीत की तैयारी में लगे हुए हैं क्योंकि जीत बहुत नजदीक आ चुकी है. कार्यकर्ता ने कहा कि वो अखिलेश यादव के निर्देश पर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. देखिए सपा कार्यकर्ताओं के रतजगा का ये वीडियो.