Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow में Sub Inspector को थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस ने Arrest कर जेल भेज दिया है, Video Social Media पर Viral होने के बाद पुलिस ने आरोपी Ashish Shukla को गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक Pilibhit में तैनात दारोगा Vinod Kumar आयोग के कागज लेने के सिलसिले में Lucknow आए थे, इस दौरान देर रात उनकी Car एक Bike सवार को बचाने के चक्कर में एक दूसरी कार से टकरा गई, ये Car वहां Hotel के बाहर बारात में आए लोगों की थी, जिसके बाद हाथापाई हो गई