टक्कर में बात उस मुद्दे कि जिसकी शुरुआत जेएनयू के परिसर से हुई लेकिन आज देशभर के छात्र सड़क पर है, वकील सड़क पर हैं और सवाल देशद्रोह या देशभक्ति का है. इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और सीपीएम नेता वृंदा करात के बीच टक्कर.