Tesla की Electric Car में Charging के दौरान आग लगने की एक घटना सामने आई है. USA में एक couple ने दावा किया कि Tesla Car ने charge होते हुए आग पकड़ ली थी और ये आग वही मौजूद दूसरी टेस्ला कार में भी फैल गई थी जिसके बाद उनका पूरा घर जल गया. California के San Ramon में रहने वाले couple के मुताबिक, उनके पास 2013 का Tesla Model S85 है. इसी कार में चार्जिंग के दौरान हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में उन्हें 1 Million Dollars से अधिक का नुकसान हुआ है.