scorecardresearch
 
Advertisement

नकली इंसान भी बनाने लगा China? अपने चीनी हमशक्ल पर Elon Musk ने दी ये प्रतिक्रिया

नकली इंसान भी बनाने लगा China? अपने चीनी हमशक्ल पर Elon Musk ने दी ये प्रतिक्रिया

Tesla के founder Elon Musk के हमशक्ल वाले चीनी व्यक्ति का video काफी viral हुआ था. अब इस पर Elon Musk ने प्रतिक्रिया दी है. वीडियो के Elon Musk ने reply में tweet किया और कहा कि हो सकता है वो थोड़े चाइनीज हैं. इस वीडियो को सबसे पहले चीनी Tiktok वर्जन Douyin पर post किया गया था. इसमें दिखाया गया था मस्क की तरह दिखने वाला चीनी व्यक्ति एक black car के पास खड़ा है. इसको लोगों ने Yi Long Musk कहना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement