Putin Taxi Driver: दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार Russian President Vladimir Putin ने कभी अपनी खराब आर्थिक हालात के चलते टैक्सी तक चलाई थी. खुद Putin ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि fall of Soviet Union के बाद खर्च चलाने के लिए उन्हें taxi तक चलानी पड़ी थी. एक documentary में President Putin ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने collapse of the Soviet Union के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक taxi driver के रूप में भी काम किया था. बकौल Putin, "कभी-कभी मुझे अतिरिक्त पैसे कमाने पड़ते थे. ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में बात करना कोई सुखद तो नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से यही सच है." देखिए ये वीडियो.