scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Economy: Festivals के बाद शादियों का मौसम, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ़्तार!

Indian Economy: Festivals के बाद शादियों का मौसम, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ़्तार!

Economy के फ्रंट पर एक गुड न्यूज है. अच्छी खबर ये है कि Festivals के बाद Wedding Season शुरू होने वाला है. व्यापारियों के संगठन का अनुमान है कि 14 November से लेकर 15 December के बीच देशभर में करीब 25 लाख शादियां होंगी. शादियों के इस मौसम में व्यापारी संगठनों के अनुमान के मुताबिक करीब ₹3 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होगा. The Confederation of All India Traders (CAIT) के मुताबिक शादियों के मौसम में एक महीने के दौरान देश में जहां 25 लाख शादियों का अनुमान है वहीं अकेले राजधानी Delhi में ही करीब 1.5 लाख शादियां प्रस्तावित हैं. इससे देशभर में जहां ₹3 लाख करोड़ का बिजनेस होगा तो वहीं अकेले Delhi में ही करीब 50000 करोड़ के बिजनेस का अनुमान है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement