scorecardresearch
 
Advertisement

Virat Kohli Records: अब तक इन 5 मामलों में Top पर काबिज हैं विराट कोहली

Virat Kohli Records: अब तक इन 5 मामलों में Top पर काबिज हैं विराट कोहली

Virat Kohli Records: वर्तमान समय में cricket world के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार Virat Kohli की Team India की टी-20 और ODI captaincy से विदाई हो गई है. Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने उन्हें आनन-फानन में बर्खास्त कर Rohit Sharma को कमान सौंप दी है. हालांकि test format में अब Virat Kohli ही captain रहेंगे. Virat Kohli को हटाए जाने से उनके fans काफी निराश हैं, लेकिन हम उन्हें बता दें कि cricket world में विराट मतलब records माना जाता है. उनके कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जो अब तक टूटे नहीं हैं. Captaincy के मामले में भी Virat Kohli ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया, लेकिन इनसे हटकर हम अलग रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement