scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अचानक फट पड़ी ऊपर से आई म‍िसाइल, मौत से था चंद दूरी का फासला

Russia-Ukraine War: अचानक फट पड़ी ऊपर से आई म‍िसाइल, मौत से था चंद दूरी का फासला

यूक्रेन में हालात बेहद खराब हो रहे हैं. यूक्रेन के कई शहर तहस नहस हो गए हैं. कई बिल्डिंग्स धराशायी हो गयीं या मलबे में तब्दील हो गयीं. यूक्रेन में भागमभाग की स्थिति है. लोग अपने घरों को छोड़ कर पोलैंड, हंगरी और रोमानिया की तरफ भाग रहे हैं. रूस यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है लेकिन इसी बीच यूक्रेन से एक वीडियो आया है, वीडियो में एक साइकिल सवार कहीं जा रहा होता है तभी मिसाइल आकर गिरती है, लेकिन वो शख्स बच निकलता है, सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है, साथ ही रूस के यूक्रेन पर किए गए हमलों के भी वीडियो भी देखिए..

Advertisement
Advertisement