Uttar Pradesh Elections 2022: कहते हैं चुनावों में कई बार ऐसे रंग देखने के मिलते हैं कि आप भी कहेंगे ये कमाल है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान ऐसे ही एक शख्स अरुण कुमार गोरखपुर की पिपराइच विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये सबसे भ्रष्ट प्रत्याशी हैं. हालांकि वे खुद कहते हैं कि अब तक ईमानदार नेताओं को मौका दिया गया, अब इस भ्रष्ट नेता को मौका देकर देखिए. चुनाव में अलग-अलग और नायाब चीजें देखने को मिलती हैं. अरुण कुमार रोज सुबह साइकिल से प्रचार करने के लिए घर से निकलते हैं और जो कोई इनको रास्ते में मिलता है उसको ये बताते चलते हैं कि इस बार वो सबसे भ्रष्ट उम्मीदवार हैं और उनको वोट दिया जाए. अरुण कुमार कहते हैं कि सब ईमानदारों को मौका दिया गया है तो एक बार मुझ जैसे भ्रष्ट पर भी भरोसा कीजिए. देखें ये वीडियो.