Uttar Pradesh की Express Way पटकथा में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. Prime Minister Narendra Modi ने UP को Purvanchal Expressway की सौगात दे दी है. बीते 2 दशक में एक्सप्रेस-वे की जो सियासी इबारत लिखी गई है, उसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कितना अलग है और इस Express way में खास क्य़ा है जिसके लिए PM Modi C-130J Super Hercules Aircraft से Landing की. 341 किलोमीटर लंबी इस सड़क में करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा एक ऐसा हिस्सा है जो भारत के लिए एक तरह का रक्षा सूत्र है. ये सड़क किस तरह भारत का एक बड़ा और कारगर हथियार बन गई है. देखिए ये रिपोर्ट.