यमुना नदी (Yamuna Toxic Foam) की झाग वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं, छठ के महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो गई है. लेकिन राजधानी दिल्ली के छठ घाटों (Delhi Chhath Ghat) से जो तस्वीरें सामने आ रहीं हैं वो चौंकाने वालीं हैं. यमुना नदी (Yamuna Toxic Foam) की झाग वाली तस्वीरें Social Media पर छाई हैं. इन तस्वीरों को लेकर तमाम ट्विटर (Twitter) पर तमाम तरह के मीम्स (Memes) वायरल हो रहे हैं. कोी कह रहा है कि यमुना नदी ने अंटार्कटिका और कश्मीर की याद दिला दी. देखें ये वायरल तस्वीरें.