scorecardresearch
 

वोटिंग से पहले फाइनल रैली में नाचे ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति लिंकन से की खुद की तुलना

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन मिशिगन में अपनी अंतिम रैली की. इस दौरान वह लगभग दो घंटों तक मंच से बिना रुके बोलते रहे. लेकिन अंत में वह स्टेज से उतरकर आम लोगों के बीच जाकर उनसे मिले.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वो घड़ी आ गई है, जिसका सभी को इंतजार था. थोड़ी देर में अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी. इससे पहले मंगलवार को ही रिपब्लिकन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिरी रैली की और देश के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से अपनी तुलना कर डाली.

Advertisement

ट्रंप ने मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन मिशिगन में अपनी अंतिम रैली की. इस दौरान वह लगभग दो घंटों तक मंच से बिना रुके बोलते रहे. लेकिन अंत में वह स्टेज से उतरकर आम लोगों के बीच जाकर उनसे मिले. ट्रंप ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोकप्रिय पॉप सॉन्ग YMCA पर जमकर नाचे. 

लेकिन इससे पहले उन्होंने अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में शुमार अब्राहम लिंकन से अपनी तुलना कर डाली और खुद को उनके समकक्ष बताया. 

पहले भी लिंकन से कर चुके हैं खुद की तुलना

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब ट्रंप ने खुद की तुलना अब्राहम लिंकन से की है. उन्होंने पिछले महीने भी कहा था कि मैं आपका ऑलटाइम फेवरेट प्रेसिडेंट हूं, जो लिंकन और जॉर्ज वॉशिंगटन से भी बेहतर है.

Advertisement

इस दौरान ट्रंप ने चीन के मुद्दे पर राष्ट्रपति बाइडेन का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने रैली में कहा कि मान लीजिए कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग युद्ध या ताइवान को लेकर अमेरिका से बात करना चाहते हैं. वह किसे फोन करेंगे? अमेरिका में यह थोड़ी समस्या है. यहां कोई है ही नहीं, जिसे कॉल किया जाए. ऐसे में हो सकता है कि वो (चीन) मुझे कॉल करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement