कनाडा के साथ हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर आई तल्खी के बीच भारत ने एक जांच कमेटी अमेरिका भेजने का फैसला किया है. ये कमेटी अमेरिका के उन दावों की जांच करेगी, जिसमें कथित भारतीय एजेंट पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए गए थे.
यह समिति अमेरिकी नागरिक (भारत में मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू) की हत्या की साजिश मामले में भारतीय अधिकारी की कथित संलिप्तता की जांच कर रही है. अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. विदेश विभाग ने बताया कि भारतीय जांच कमेटी मंगलवार को वाशिंगटन का दौरा करेगी.
यह भी पढ़ें: निज्जर विवाद, झूठी बयानबाजी और राजदूतों की सुरक्षा... कनाडा से कैसे तल्ख होते चले गए भारत के रिश्ते
जांच के संबंध में अमेरिकी विभाग को देंगे जानकारी
अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि "जांच समिति 15 अक्टूबर को वाशिंगटन का दौरा करेगी. समिति की यह यात्रा उनके चल रही जांच का हिस्सा है, जहां वे मामले-विशेष पर अमेरिकी अधिकारियों से जानकारी हासिल करेंगे और उनकी अपनी जांच से संबंधित जानकारी साझा करेंगे."
न्यू यॉर्क में रची गई पन्नू की हत्या की साजिश!
अमेरिकी आरोपों के बाद भारत ने ये जांच कमेटी बनाई थी, जिसमें आरोप लगाए गए थे भारतीय अधिकारी ने पन्नू की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए शूटर हायर किए गए थे. उसे पेमेंट भी किया गया था, लेकिन वे पन्नू को मारने में नाकाम रहे थे. ये हत्या, अमेरिकी आरोपों के मुताबिक न्यू यॉर्क में की जानी थी, जहां पन्नू अपनी दोहरी नागरिकता के साथ रहता है.
यह भी पढ़ें: कनाडा को फटकार के बाद अब उच्चायुक्त तलब, निज्जर मामले में ट्रूडो के आरोपों पर भारत का सख्त रुख
भारतीय नागरिक को किया गया था अरेस्ट
अमेरिका ने पिछले साल नवंबर में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. गुप्ता को पिछले साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और 14 जून को अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था. भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था, लेकिन अमेरिका की अपील के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया था.