scorecardresearch
 

पैनिक बटन, ड्रोन, स्नाइपर... US Election में सुरक्षा के लिए क्या-क्या हैं तैयारियां

अमेरिका में वोटिंग के लिए वोटिंग बूथ और अन्य सार्वजनिक जगह जहां वोटिंग बॉक्स रखे गए हैं. वहां की सुरक्षा पुख्ता की गई है. जिन इमारतों में वोटिंग बूथ बनाए गए हैं. उन इमारतों को सिक्योरिटी पुख्ता की गई है. इन इमारतों की छतों पर स्नाइपर्स को तैनात करने की योजना बनाई गई है.

Advertisement
X
अमेरिका में चुनाव को लेकर पुख्ता तैयारियां
अमेरिका में चुनाव को लेकर पुख्ता तैयारियां

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही समय बचा है. पांच नवंबर को होने जा रही वोटिंग को लेकर देशभर में हाई अलर्ट है. चुनाव के दिन किसी भी तरह की हिंसा से निपटने और सुरक्षित ढंग से वोटिंग सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की हैं.

Advertisement

वोटिंग बूथ और अन्य सार्वजनिक स्थानों जहां वोटिंग बॉक्स रखे गए हैं. वहां की सुरक्षा पुख्ता की गई है. जिन इमारतों में वोटिंग बूथ बनाए गए हैं. उन इमारतों की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इन इमारतों की छतों पर स्नाइपर्स को तैनात करने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही चुनावी पर्यवेक्षकों और इलेक्शन वर्कर्स के लिए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति में इसका इस्तेमाल कर प्रशासन को सूचित किया जा सके. वहीं, इसके साथ ही सर्विलांस ड्रोन का भी इंतजाम किया गया है. ये ड्रोन आसमान से लगातार पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.

इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है. सड़कों पर गश्ती दल के अधिकारियों को गश्त करते देखा जा सकता है. अमेरिका के दो राज्यों नेवादा और वॉशिंगटन में किसी भी तरह की अशांति और हिंसा की संभावना के मद्देनजर नेशनल गार्ड को एक्टिवेट कर दिया गया है. 

Advertisement

एरिजोना में चुनाव से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वह चुनाव के दिन हमले की संभावना के मद्देनजर बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं. 

कई राज्यों में बैलट बॉक्स में लगी थी आग

अमेरिका के कई राज्यों में पिछले हफ्ते बैलट बॉक्स में आग लगने और नष्ट होने की घटनाओं ने संदेह की स्थिति पैदा कर दी थी. वॉशिंगटन और ओरेगन में कई जगह बैलट बॉक्सों में आग लग गई थी. इन बैलट बॉक्स का इस्तेमाल प्री-इलेक्शन के लिए किया गया था, जो वोटों से भरे हुए थे. लेकिन आग लगने की वजह से नष्ट हो गए.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि बैलट बॉक्स में आग लगने की ये घटनाएं वॉशिंगटन और ओरेगन की है. यहां बैलट बॉक्स में आग लग गईं. ओरेगन के पोर्टलैंड और वॉशिंगटन के वैंकूवर में एक पोलिंग बूथ पर बैलट बॉक्स में आग लग गई. पांच नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले बैलट बॉक्स में आग लगने की इन घटनाओं की जांच एफबीआई कर रही है.

बैलट बॉक्स के बाहर लगी थी संदिग्ध डिवाइस!

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वॉशिंगटन के पोलिंग बूथ पर कई बैलट बॉक्स से धुंआ निकलता देखा गया था. वॉशिंगटन और ओरेगन में जिन बैलट बॉक्स में आग लगी. उनके बाहर एक संदिग्ध डिवाइस लगी थी. वॉशिंगटन की क्लार्क काउंटी के ऑडिटर ग्रेग किमसे ने कहा था कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. दोनों बॉक्स में फायर सप्रेशन सिस्टम लगा था लेकिन वैंकूवर के जिस बैलट बॉक्स में आग लगी है, उसका सप्रेशन सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. इस वजह से आग लगने से हजारों वोट नष्ट हो गए. 

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement