अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में अब कुछ घंटे ही बचे हैं. पद के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों धुंआधार प्रचार से वोटर्स को साधने में लगे हैं. पूरा फोकस स्विंग स्टेट्स पर है. ऐसे में इन पर्पल स्टेट्स में कौन आगे है और कौन पीछे यह जानना बेहद दिलचस्प हो जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की कवरेज करने वाली वेबसाइट 270towin.com के अनुसार, हैरिस को 226 और ट्रंप को 219 इलेक्टोरल वोट मिलना तय माना जा रहा है. जहां कमला हैरिस को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 44 अतिरिक्त इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत है, वहीं ट्रंप को 51 वोटों की जरूरत है.
रॉयटर्स/इप्सोस के 29 अक्तूबर के सर्वे में कमला हैरिस 44 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ ट्रंप से आगे थी. ट्रंप को उस समय 43 फीसदी बढ़त मिलने का अनुमान जताया था. लेकिन ताजा सर्वे में ट्रंप ने हैरिस पर बढ़त बना ली है.
न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज के सर्वे में कमला हैरिस को स्विंग स्टेट्स के नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना और विस्कॉसिन में बढ़त मिलती बताई गी है जबकि ट्रंप एरिजोना में मामूली अंतर से आगे हैं.
तुरुप का इक्का है पेंसिल्वेनिया!
न्यूयॉर्क टाइम्स के पोल में पहले बताया गया था कि स्विंग स्टेट पेंसिल्वेनिया में कमला हैरिस ट्रंप की तुलना में आगे हैं लेकिन अब यहां ट्रंप ने कमला हैरिस पर बढ़त बना ली है.
क्या कहते हैं स्विंग स्टेट्स?
एटलसइंटेल के ताजा सर्वे में सातों स्विंग स्टेट्स नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में कमला हैरिस पर ट्रंप की बढ़त बताई गई है.इन स्टेट्स में ट्रंप को 49 फीसदी जबकि हैरिस को 47.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
एटलसइंटेल के सर्वे के मुताबिक, एरिजोना में ट्रंप को सबसे ज्यादा वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां 52.3 फीसदी वोटर्स ने कहा कि वे ट्रंप को वोट देंगे जबकि 45.8 फीसदी ने हैरिस को अपनी पसंद बताया.
नेवादा में ट्रंप को 51.2 फीसदी और कमला हैरिस को 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. ठीक इसी तरह नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को 50.5 फीसदी और हैरिस को 47.1 फीसदी, जॉर्जिया में ट्रंप को 50.1 फीसदी जबकि हैरिस को 47.6 फीसदी, मिशिगन में ट्रंप को 49.7 फीसदी जबकि हैरिस को 48.2 फीसदी और पेंसिल्वेनिया में ट्रंप को 49.6 फीसदी और कमला हैरिस को 47.8 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. इन स्विंग स्टेट्स में विस्कॉन्सिन में कांटे की टक्कर बताई गई है, जहां ट्रंप को 49.7 फीसदी तो हैरिस को 48.6 फीसदी से बढ़त बताई गई है. वहीं, राष्ट्रीय चुनावी सर्वे में कमला हैरिस ने ट्रंप पर बढ़त बना ली है.