scorecardresearch
 

45% महिलाओं को ट्रंप 'पसंद', एशियाई लॉबी में कमला हावी, जानिए US चुनाव में किसे किनके कितने वोट मिले

इस बार चुनावी मैदान में खुद को कट्टर राष्ट्रवादी बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप थे तो उनका मुकाबला कर रही थीं कमला हैरिस. एक समय पर व्हाइट सुपरमेसी का नारा देने वाले ट्रंप को भारतीय मूल की कमला हैरिस से कड़ी टक्कर भी मिली.

Advertisement
X
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी सत्ता में वापसी हुई है. अब तक की मतगणना में ट्रंप को 295 वोट मिल चुके हैं जबकि कमला हैरिस ने 226 सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत के लिहाज से अहम माने जाने वाले स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप की क्लीन स्विप हुई है. लेकिन दोनों उम्मीदवारों के बीच की यह लड़ाई सिर्फ विचारधाराओं की नहीं थी. इसे उन्हें वोट देने वाले वोटर्स का एनालिसिस करने पर समझा जा सकता है.

Advertisement

इस बार चुनावी मैदान में खुद को कट्टर राष्ट्रवादी बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप थे तो उनका मुकाबला कर रही थीं कमला हैरिस. एक समय पर व्हाइट सुपरमेसी का नारा देने वाले ट्रंप को भारतीय मूल की कमला हैरिस से कड़ी टक्कर भी मिली. लेकिन ट्रंप की इस जीत में नस्लीयता के मुद्दे पर जमकर वोटिंग हुई.

नस्ल के आधार पर ट्रंप और हैरिस को कितने वोट पड़े?

डेमोक्रेट कमला हैरिस को 41 फीसदी श्वेत लोगों ने वोट किया जबकि ट्रंप को वोट देने वाले श्वेतों की संख्या 57 फीसदी रही. इसी तरह 85 फीसदी अश्वेतों ने हैरिस और 12 फीसदी अश्वेतों ने ट्रंप को वोट किया. हैरिस के लिए वोट करने वाले एशियाई मूल के लोगों की संख्या 54 फीसदी जबकि ट्रंप को वोट करने वालों की संख्या 38 फीसदी रही.

Advertisement

52 फीसदी हिस्पैनिक/लैटिन मूल के मतदाताओं ने हैरिस को तो ट्रंप को 46 फीसदी ने वोट किया. 42 फीसदी अन्य ने हैरिस और 54 फीसदी अन्य ने ट्रंप को वोट किया.

युवाओं ने हैरिस के लिए की जमकर वोटिंग

अमेरिका में पांच नवंबर को वोट करने वाले 18 से 29 साल के वोटर्स की पहली पसंद कमला हैरिस थी. हैरिस के लिए 54 फीसदी युवाओं ने हैरिस को वोट किया तो ट्रंप के लिए इस आयुवर्ग के लोगों ने 43 फीसदी वोटिंग की. 

30-44 साल के 49 फीसदी युवाओं ने कमला हैरिस तो 48 फीसदी ने ट्रंप को वोट किया. कमला हैरिस के लिए 45 से 64 साल के 44 फीसदी लोगों ने वोट किया तो ट्रंप के लिए यह आंकड़ा 54 फीसदी था. इसका मतलब है कि 45 से 64 साल के मतदाताओं की पसंद ट्रंप थे. इसी तरह 65 से अधिक उम्र के 49 फीसदी वोटर्स ने कमला हैरिस तो ट्रंप को 49 फीसदी ने वोट किया

ट्रंप को कितने महिलाओं के वोट मिले?

कमला हैरिस को सबसे ज्यादा 53 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि 42 फीसदी पुरुषों ने उन्हें वोट दिया. इसी तरह 55 फीसदी पुरुषों ने ट्रंप और 45 फीसदी महिलाओं ने ट्रंप के लिए वोट किया. 

Advertisement

यहां ये भी बता दें कि ट्रंप पर महिलाओं के खिलाफ शोषण के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ मामलों में उन्हें दोषी भी ठहराया जा चुका है.

कम पढ़े-लिखे लोगों ने ट्रंप को ज्यादा किया वोट

अब अगर शिक्षा के लिहाज से देखें तो कमला हैरिस को 55 फीसदी ऐसे लोगों ने वोट किया है, जो कॉलेज ग्रैजुएट हैं जबकि 42 फीसदी ऐसे लोगों ने वोट किया जिनके पास कॉलेज की कोई डिग्री नहीं हैं. वहीं, ट्रंप को सबसे ज्यादा 56 फीसदी ऐसे लोगों ने वोट किया है, जिनके पास कॉलेज की कोई डिग्री नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement