अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं. ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के इतिहास में 131 साल बाद कमबैक करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं. उनकी इस ऐतिहासिक जीत के पीछे कई ऐसे 'ट्रंप कार्ड' रहे हैं, जिनका धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अपने संबोधिन में किया. दरअसल, चुनावों में मिली जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना 'विजयी संबोधन' दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी 'चैम्पियन टीम' से रूबरू कराया और जीत का श्रेय इसी टीम को दिया है. इसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी शामिल हैं.
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने उनकी टीम में शामिल बहुत लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस दौरान Tesla और SpaceX के मालिक व दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की भी खुलकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा, "हमारे बीच एक नया स्टार है, एक नए स्टार का जन्म हुआ है: एलन. वह अद्भुत शख्सियत हैं. आज रात हम साथ बैठे थे. क्या आप जानते हैं, उन्होंने फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार करते हुए दो हफ़्ते बिताए. सिर्फ एलन (मस्क) ही ऐसा कर सकते हैं. इसी वजह से मैं आपको बेहद पसंद करता हूं, एलन."
डोनाल्ड की जीत में ट्रंप कार्ड साबित हुए अन्य लोग-
मेलानिया ट्रंप: डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को गले लगाया और किस करते हुए उनके चुनाव अभियान के दौरान उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में ट्रंप ने मेलानिया की किताब की भी तारीफ की और इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बताया. उन्होंने कहा कि मेलानिया ने बहुत बढ़िया काम किया है और बहुत मेहनत की है.
जेडी वेंस: ओहायो से सीनेटर जेडी वेंस को ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया था. वह ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप ने अपने विजयी संबोधन में जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस की जमकर तारीफ की. इन दोनों ने ट्रंप के लिए जमकर प्रचार किया था. जेडी वेंस US मरीन कॉर्प में रहकर इराक में सेवा दे चुके हैं. साथ ही येल लॉ जर्नल के संपादक भी रह चुके हैं.
सूसी विल्स: ट्रंप की मुख्य चुनावी रणनीतिकार सूसी विल्स लंबे समय से उनके साथ है. उन्होंने 2016 में फ्लोरिडा में ट्रंप को जीत दिलवाई. 2018 फ्लोरिडा गवर्नर चुनाव के दौरान ट्रंप ने रॉन डेसेंटिस के अभियान में मदद करने के लिए उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया था. हालांकि, दोनों के बीच बढ़ते तनाव के कारण उन्हें 2019 में डेसेंटिस के शीर्ष सलाहकार के रूप में बर्खास्त कर दिया गया. बाद में उन्होंने 2020 फ्लोरिडा में ट्रंप की जीत का अंतर बढ़ाया. इस बार ट्रंप ने विल्स को अपनी मुख्य चुनावी रणनीतिकार बनाया. यही कारण है कि इस बार ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रंप ने विल्स को मंच पर बुलाया और लोगों से रूबरू कराकर जीत का श्रेय दिया.
क्रिस लैसिविटा: ट्रंप के चुनाव प्रबंधक क्रिस लासिविटा ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में अहम भूमिका निभाई है. ट्रंप की रैलियों से लेकर उनके तमाम डिबेट को लासिविटा की मैनेज करते थे. लैसिविता को मुख्य रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ अभियान के समन्वय के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2004 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ. केरी के खिलाफ विवादास्पद "स्विफ्ट बोट वेटरन्स फॉर ट्रुथ" अभियान चलाया था. वहीं इस बार डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गवर्नर टिम वाल्ज़ पर भी उन्होंने अभियान के जरिए हमले किए.
ब्रायसन डेचैम्बो: अमेरिका के प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी ब्रायसन जेम्स एल्ड्रिच डेचैम्ब्यू ने इस बार के चुनाव में खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार प्रसार किया. खेल के प्रति अपने विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध डेचैम्ब्यू को "द साइंटिस्ट" भी बुलाया जाता है. ब्रायसन डेचैम्बो ने चुनावी अभियान के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी की. इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी.
डाना व्हाइट: अमेरिकी कारोबारी डाना अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के सीईओ और अध्यक्ष हैं, जो एक वैश्विक मिश्रित मार्शल आर्ट संगठन है. वह पावर स्लैप के मालिक भी हैं. उन्होंने भी खुलकर ट्रंप के लिए अभियान चलाया था और लोगों से ट्रंप को वोट देने की अपील की थी. ट्रंप की जीत के बाद फ्लोरिडा में उन्होंने कहा कि यह कर्मा है. अपने परिवार से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है. जब मशीन आपके पीछे आती है तो ऐसा ही होता है. उसे रोक नहीं सकते. वह (ट्रंप) इसके हकदार हैं.
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर: डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विजयी संबोधन में कैनेडी जूनियर को भी धन्यवाद दिया. कैनेडी कई बार ट्रंप के चुनाव प्रचार में नजर आए और लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप के लिए वोट देने की अपील की थी. ट्रंप ने जीत के बाद उन्हें स्वास्थ्य पहलों का प्रभार सौंपने का वादा किया था. कैनेडी ने एक सभा में कहा था कि ट्रंप अपने कार्यकाल के पहले दिन ही पेयजल से फ्लोराइड हटाने के लिए प्रयास करेंगे.