scorecardresearch
 

Face Fighting in US Election: बियॉन्से, टेलर स्विफ्ट, रॉबर्ट कैनेडी... कमला हैरिस और ट्रंप की जंग में कौन सी अमेरिकी हस्ती किस तरफ?

यूं तो अमेरिकी चुनाव की प्रक्रिया बेहद जटिल है लेकिन इस जटिल प्रक्रिया को दिलचस्प बनाने के लिए कई नामचीन हस्तियां चुनाव प्रचार के लिए खुलकर मैदान में उतरती हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में अन्य पार्टियों की तुलना में अधिक प्रगतिशील माना जाता है.

Advertisement
X
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पांच नवंबर को है
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पांच नवंबर को है

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप जमकर रैलियां कर रहे हैं. पूरा फोकस स्विंग स्टेट्स पर है. पॉप स्टार से लेकर कई हाई प्रोफाइल नेता कमला हैरिस के पाले में खड़े हैं जबकि एलन मस्क और मेल गिब्सन जैसी नामचीन हस्तियां ट्रंप के समर्थन में खड़ी हैं.

Advertisement

यूं तो अमेरिकी चुनाव की प्रक्रिया बेहद जटिल है लेकिन इस जटिल प्रक्रिया को दिलचस्प बनाने के लिए कई नामचीन हस्तियां चुनाव प्रचार के लिए खुलकर मैदान में उतरती हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में अन्य पार्टियों की तुलना में अधिक प्रगतिशील माना जाता है. ऐसे में चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार का समर्थन करने और उनके प्रचार के लिए मैदान में उतरने का इतिहास भी पुराना रहा है.इस बार के चुनाव में डेमोक्रेट कमला हैरिस के प्रचार में ओबामा दंपति से लेकर कई पॉप सिंगर प्रचार कर रही हैं. 

बराक दंपति का वोट कमला हैरिस के नाम!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी एवं पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा जुलाई में बाइडेन की जगह हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने तक डटकर मैदान में खड़े हैं. ओबामा दंपति हमेशा की तरह बेहद सधे हुए अंदाज में हैरिस का प्रचार कर रहे हैं और ट्रंप पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement

बराक ओबामा पहली बार डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन कमला हैरिस के समर्थन में सार्वजनिक तौर पर सामने आए थे. उन्होंने कमला हैरिस को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बताया था. उन्होंने कहा था कि हमारे पास ऐसे शख्स को चुनने का मौका है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को वो मौके देने की कोशिश में लगा दिए, जो मौके अमेरिका ने उनको दिए.

पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए इस चुनाव में डबल स्टैंडर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि यह दौड़ इतनी करीबी क्यों है? मैं रात में जागकर सोचती हूं कि आखिर हो क्या रहा है. हैरिस का समर्थन करते हुए मिशेल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की अयोग्यता पर सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं, जबकि कमला हैरिस से हर जगह परफेक्शन की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा था कि अगर मैं नाराज हूं कि कुछ लोग ट्रंप के अस्थिर व्यवहार और मानसिक गिरावट को नजरअंदाज कर रहे हैं, तो मुझे माफ करिए.

बियॉन्से की पहली पसंद हैं कमला हैरिस

पॉप सिंगर बियॉन्से के म्यूजिक की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन इन दिनों बियॉन्से की पहली पसंद कमला हैरिस बनी हुई है. पॉप सुपरस्टार बियॉन्से ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में ह्यूस्टन में आयोजित रैली में शिरकत की. बियॉन्से ने अपने होमटाउन ह्यूस्टन में आयोजित इस रैली में मंच से कहा कि वह यहां एक सेलिब्रिटी के रूप में नहीं, बल्कि एक मां के रूप में आई हैं.

Advertisement

बियॉन्से  ने कहा कि मैं यहां एक मां के रूप में हूं- एक ऐसी मां जो अपने बच्चों और हमारे सभी बच्चों के भविष्य की परवाह करती है. अब समय आ गया है कि हम एक नया गीत गाएं. एक ऐसा गीत जो 248 साल पहले शुरू हुआ था. पुराने स्वर जो असहमति और निराशा को व्यक्त करते हैं, अब नहीं गूंजते. यह हमारा समय है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madonna (@madonna)

पॉप सेंसेशन मैडोना ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का चुनाव किया है. उन्होंन हैरिस को समझदार और जुझारू बताते हुए उनके लिए वोट की अपील की है. मैडोना ने बीते हफ्ते इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि वह पेरिस से अमेरिका लौट रही हैं और यहां आकर कमला हैरिस के लिए वोट करेंगी.

पॉप सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता टेलर स्विफ्ट ने भी राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर कमला हैरिस का समर्थन किया है. ट्रंप और हैरिस के बीच हुई लाइव टीवी डिबेट तुरंत बाद टेलर स्विफ्ट ने हैरिस को समर्थन दे दिया था. टेलर ने इंस्टा पोस्ट में इसका खुलासा करते हुए कहा था कि कमला को सपोर्ट करने का इसलिए सोचा क्योंकि वह उन अधिकारों के लिए लड़ती हैं जिन पर मेरा विश्वास है.

इसके साथ ही वह बियॉन्से, चार्ली एक्ससीएक्स, चैपल रोन, मेगन थी स्टैलियन, लिजो, एमिनेम, अशर, पिंक, लियोनार्डो डीकैप्रियो, बैड बनी, क्वावो, बिली एलिश, ओलिविया रॉड्रिगो और फिनीश जैसे स्टार्स की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

एलन मस्क को ट्रंप का साथ पसंद है!

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी दोस्त माना जाता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क ने अमेरिकी चुनाव में खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. मस्क के लिए यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक समर्थन का मामला नहीं है; बल्कि इसमें उनकी कई बड़ी कंपनियों और अरबों डॉलर का दांव भी लगा है.

वह हाल ही में पेंसिल्वेनिया की एक रैली में मंच पर ट्रंप के साथ नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने ट्रंप के लिए प्रचार करते हुए नारेबाजी भी की थी. मस्क और ट्रंप के विचार डिरेग्यूलेशन और इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर मिलते हैं. इससे मस्क को ट्रंप का समर्थन करने में निजी तौर पर भी फायदा हो सकता है. साथ ही मस्क की स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियां अमेरिकी सरकार के साथ बहुत करीब से जुड़ी हुई हैं. ट्रंप की जीत से इन कंपनियों के हित सुरक्षित रह सकते हैं.

WWE के पूर्व रेसलर ने शर्ट फाड़कर किया था ट्रंप का समर्थन

कुछ महीने पहले अमेरिका के मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ में WWE के पूर्व रेसलर हल्क होगान (Hulk Hogan) भी मौजूद थे. उन्होंने ट्रंप के समर्थन में मंच से अपनी बात रखी. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सब खड़े होकर ताली बजाने लगे थे. 

Advertisement

हल्क होगान (70) ने अपने चिर परिचित हल्कमैनिया (Hulkamania) अंदाज में ट्रंप और उनके समर्थकों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि ये लोग अमेरिका की गाड़ी को वापस पटरी पर लेकर आएंगे. उन्होंने ट्रंप को मिले इस अपार समर्थन के लिए समर्थकों का आभार जताया. होगान ने ट्रंप को अमेरिका का रियल हीरो बताते हुए कहा कि आइए, एक बार फिर ट्रंप के जरिए अमेरिका को दोबारा से महान बनाएं. इतना कहते ही उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर टीशर्ट फाड़ दी.

पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी के भाई रॉबर्ट भी ट्रंप के साथ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भाई रॉबर्ट एफ. कैनेडी राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. रॉबर्ट निर्दलीय के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव में उतरे थे. लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी वापस लेकर ट्रंप का समर्थन किया. वह अगस्त में एरिजोना की एक रैली में ट्रंप के साथ स्टेज पर भी नजर आए थे, जहां लोगों ने उन्हें देखकर बॉबी, बॉबी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे.

इसके अलावा हॉलीवुड एक्टर और निर्देशक मिल गिब्सन और किड रॉक जैसे कई हाई प्रोफाइल हस्तियां ट्रंप के लिए प्रचार कर रही हैं और उन्हें अगले राष्ट्रपति के तौर पर देखना चाह रही हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement