scorecardresearch
 

अमेरिकी पावर जोन से कमला का Exit तो उषा की Entry... जानिए क्या है तमिलनाडु और आंध्र का कनेक्शन!

अमेरिकी पावर जोन से कमला हैरिस की विदाई के बाद भी अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद का कनेक्शन भारत से जुड़ा रहेगा. ऐसा संभव होगा उषा वेंस के कारण ((JD Vance wife). दरअसल, अमेरिकन वाइस प्रेसिडेंट के लिए रिपब्लिकन कैंडिडेट जेडी वेंस का भारत से गहरा नाता रहा है. उन्होंने भारतीय मूल की उषा वेंस से शादी की है. 

Advertisement
X
Kamla Harris and Usha Vance
Kamla Harris and Usha Vance

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया है. कमला हैरिस इस वक्त अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति भी हैं. इस हार के साथ उनकी इस पद से भी विदाई तय हो गई है. अब उनकी जगह रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस लेंगे.

Advertisement

कमला हैरिस के एग्जिट के बाद भारतीय मूल की उषा वेंस की अमेरिका की सत्ता में एंट्री

कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. उनकी मां भारत से थीं और उनके पिता अफ्रीकी अमेरिकी थे. कमला हैरिस की विदाई के बाद भी अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद का कनेक्शन भारत से जुड़ा रहेगा. दरअसल, अमेरिकन वाइस प्रेसिडेंट के लिए रिपब्लिकन कैंडिडेट जेडी वेंस का भारत से गहरा नाता है. उन्होंने भारतीय मूल की उषा वेंस( (JD Vance wife)) से शादी की है. 

जाने उषा वेंस का भारत में कहां से है नाता

उषा वेंस का भारत के आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले पामर्रु गांव से नाता है. उनके माता-पिता लक्ष्मी और राधाकृष्ण चिलुकुरी यहीं के रहने वाले थे, जो रोजगार के सिलसिले में अमेरिका चले गए थे.  उषा सैन डिएगो में ही पली बढ़ी हैं. उनकी स्कूलिंग यहां के माउंट कार्मेस स्कूल से हुई हैं. इसके बाद उषा ने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बीए और कैंब्रिज से माडर्न हिस्ट्री में एमफिल किया है.

Advertisement

वकील हैं उषा वेंस

कॉलेज के बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने दर्शन शास्त्र में कैम्ब्रिज से पोस्ट ग्रैजुएशन किया. कुछ महीनों तक वकील और ज्यूडिशयल क्लर्क के रूप में काम करती थीं. उन्हें सिविल लिटिगेशन मामले सुलझाने में उन्हें महारत हासिल है. हालांकि, इधर कई महीनों से वह अपना काम छोड़ अपने पति के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा ले रही थीं.

येल में वकालत की पढ़ाई के दौरान उषा एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट एडिटर ऑप येल लॉ जर्नल और ल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी की मैनेजिंग एडिटर भी रही हैं.उन्होंने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेसी क्लिनिक, मीडिया फ्रीडम एंड इंफॉर्मेशन एक्सेस क्लिनिक और इराकी शरणार्थी सहायता परियोजना में भी हिस्सा लिया था.

People.com वेबसाइट के मुताबिक उषा वेंस ने 2015 से 2017 तक सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी में मुंगेर टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी फर्म में काम किया. इसके बाद उसके बाद 2018 में यूएस सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के रूप में काम किया. फिर जनवरी 2019 में मुंगेर, टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी में वापस आ गईं.

हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी उषा और जेडी वेंस की शादी

उषा ने साल 2014 में येल से ग्रैजुएट होने के साल भर बाद ही जेडी वेंस से अमेरिका से केटकी प्रांत में शादी कर ली थी. इस शादी में सारे अनुष्ठान हिंदू पुजारी ने कराए थे. उषा और जेडी वैंस के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटों का नाम इवान और विवेक है, जबकि बेटी का नाम मिराबेल है. बता दें कि जेडी वेंस कैथलिक हैं. वहीं उषा अभी भी हिंदू धर्म का पालन करती हैं.

Advertisement

जेडी वेंस उषा वेंस को देते हैं अपनी सफलता का श्रेय

बता दें जेडी वेंस लेखक रहे हैं, जहां से उन्होंने रिपब्लिकन सीनेटर और अब उपराष्ट्रपति पद तक का सफर तय किया है. वह कई बार जिक्र कर चुके हैं कि इस पूरी यात्रा में उनकी पत्नी उषा(  (JD Vance wife) ) उनके साथ रहीं हैं. उषा भी कई मौकों पर अपने पति की तारीफ खुलकर करती नजर आई हैं.

जानें कमला हैरिस का तामिलनाडु कनेक्शन

बता दें कि कमला हैरिस का कनेक्शन भारत के तामिलनाडु से है. उनकी मां चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर तिरुवरुवर के थुलासेंद्रापुरम गांव और पिता जमैका से ताल्लुक रखते हैं. अपनी पढ़ाई के दिनों में वो तकरीबन हर साल अपनी ननिहाल चेन्नई के बसंतपुर भी आया करती थीं. बता दें कि श्यामला गोपालन मात्र 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका चली गई थीं. उन्होंने  बर्कले से मास्टर्स की डिग्री हासिल की और बाद में कैंसर अनुसंधान वैज्ञानिक के तौर पर काम किया. 

2009 में अपनी मां की अस्थियां चेन्नई लेकर आई थीं कमला हैरिस

कमला और उनकी छोटी बहन माया का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में ही हुआ. जब  साल 2009 में श्यामला का निधन हो गया और उस समय कमला हैरिस अपनी मां कि अस्थियां चेन्नई विसर्जित करने आई थीं. कमला के मुताबिक उनकी मां ने उन्हें भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी समझ दी है. हैरिस अपनी किताब द ट्रुथ्स वी होल्ड में लिखती हैं,  वह अपने नाना के साथ बसंतपुर के समुद्र तट पर लंबी सैर करती थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement