प्यार हर सीमा और बंधन से परे हैं इस बात को एक बार फिर यूपी के एटा के रहने वाले पवन ने साबित कर दिया. पवन ने 10 सालों के प्रेम के बाद स्वीडन की लड़की से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई जिसकी तस्वीरें अब सुर्खियों में है. (इनपुट - देवेश पाल सिंह)
इस देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन को फेसबुक के जरिए करीब 10 साल पहले प्यार हुआ था. एटा में स्वीडन की दुल्हन और एटा के दूल्हे की शादी पूरे धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के जरिए हुई जहां विदेशी दुल्हन ने अपने पति के साथ सात फेरे लेकर एक साथ जीने मरने की कसमें खायी.
अब दोनों की शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे पवन के पिता गीतम कस्बे में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. बीटेक करने वाले पवन नौकरी के लिए देहरादून चले गए थे.
वहीं पर पवन करीब 10 साल पहले फेसबुक के जरिए स्वीडन की क्रिस्टल रेवाड़ी से मिले जिसके बाद उन्हें उससे प्यार हो गया. फिर बाद में दोनों ने शादी के बंधन में बनने का निर्णय ले लिया.
पवन ने विदेशी लड़की से शादी करने का फैसला अपने परिवार को सुनाया तो परिवार ने भी अपने बच्चों की खुशी को देखते हुए इस निर्णय को स्वीकार कर लिया. इसके बाद शुक्रवार की रात को हिंदू रीति-रिवाज से दोनों के विवाह की सारी रस्में अदा की गई और क्रिस्टल दुल्हन बनकर पवन के घर पहुंच गईं.
देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन के इस विवाह से जहां परिवार वाले खुश हैं वहीं पूरे कस्बे में इस विवाह को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.
वहीं शादी को लेकर दूल्हे पवन ने कहा कि शादी के लिए हमें 10 साल तक इंतजार करना पड़ा, यह बात लगभग 2012 की है जब फेसबुक पर क्रिस्टल से उनकी मुलाकात हुई थी. जब हमें काफी समय हो गया तो हम दोनों ने निर्णय लिया कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए.
इस शादी को लेकर दूल्हे के पिता गीतम सिंह ने बताया कि हम सभी लोग इस विवाह से सहमत हैं और बहुत खुश हैं