scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

वाराणसी में G-20 समिट की दूसरी बैठक आज से, ऑर्नामेंटल टावर और स्कल्पचर ने शहर की खूबसूरती में लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें

काशी को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया
  • 1/8

G-20 देशों के विकास मंत्रियों का समूह वाराणसी आने पर काशी की थाती देखेगा. योगी सरकार ने काशी को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया है. अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने बताया कि मेहमानों के रूट पर ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए हैं.

शहर में ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए
  • 2/8

अपर नगर आयुक्त के मुताबिक हरहुआ चौराहे से लेकर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की तरफ और एक ऑर्नामेंटल टावर चौराहे की दूसरी तरफ है. इसी तरह अम्बेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर रेजिडेंस के पास और नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए हैं. 
 

पूरा शहर लाइटिंग से जगमगा उठा है
  • 3/8

राजीव राय ने बताया कि अलग-अलग टावर को कई आकर्षक आकृति में बनाया गया है. रंग बिरंगी रोशनी से नहाए हुए ऑर्नामेंटल टावर शहर की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं. 
 

Advertisement
अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को भी सजाया गया
  • 4/8

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत 7 वीआईपी मार्गों पर बेहतरीन लाइटिंग की गई है. रास्ते में पड़ने वाले अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को लाइट और फसाड लाइट से जगमग किया गया है.

पौधों पर पड़ने वाली रोशनी अद्भुत आभा बिखेर रही
  • 5/8

एयरपोर्ट से अतुलानन्द तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पड़ने वाली रोशनी अद्भुत आभा बिखेर रही है. चौराहे एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर जी-20 देशों के झंडे लगाए गए हैं. वरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों की लाइटों से सजाया गया है.
 

200 प्रतिनिधि होंगे बैठक में शामिल
  • 6/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की शुरुआत में एक विशेष वीडियो संबोधन देंगे, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, लगभग 200 प्रतिनिधियों के बैठक में भाग लेने की उम्मीद है.
 

इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
  • 7/8

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वाराणसी की बैठक विकास की बढ़ती चुनौतियों के बीच हो रही है, जो आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, बढ़ती गरीबी और असमानता, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला व्यवधान और भू-राजनीतिक संघर्ष और तनाव पर फोकस करेगी.

बैठक में दो सेशन होंगे
  • 8/8

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दो मुख्य सत्र होंगे. एक 'बहुपक्षवाद: एसडीजी की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए सामूहिक कार्रवाई' और दूसरा 'हरित विकास: एक जीवन शैली (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) दृष्टिकोण' पर होगा.

Advertisement
Advertisement