scorecardresearch
 

घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा में 10 गाड़ियां आपस में टकराई, दादरी बाईपास पर हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह दादरी बाईपास पर कोहरे के कारण 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई जिन में ट्रक, कैंटर और कार शामिल हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हुई.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में 10 गाड़ियां टकराई
ग्रेटर नोएडा में 10 गाड़ियां टकराई

घने कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. अब कोहरे की वजह से खराब विजिबिलिटी के कारण ग्रेटर नोएडा में 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना दादरी थाना क्षेत्र बाईपास में हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक खराब विजिबिलिटी के कारण एक के बाद एक गाड़ियां टकराती गयी जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि नोएडा - ग्रेटर नोएडा में कई दिनों से लगातार कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह दादरी बाईपास पर कोहरे के चलते 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई जिन में ट्रक, कैंटर और कार शामिल हैं. 

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हुई.

दादरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दादरी बाईपास पर मंगलवार की सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी जिसके कारण अंडरपास पर एक कैंटर ने लेफ्ट टार्न लिया, पीछे से एक ट्रक उसमें जाकर टकरा गया और उसके बाद मारुति कार टकरा गई. लगभग 10 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गई. इस हादसे के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ था, इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सबको मामूली चोटें आई थी, कोई जनहानि नहीं हुई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement