यूपी के कानपुर में बीते दिनों दिल दहलाने वारदात सामने आई थी. यहां 10 साल के लड़के ने 3 साल की मासूम के साथ रेप करने की कोशिश की थी. उसी दौरान वो गिरकर घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद लड़के के घरवालों ने पहले उसकी उम्र 7 साल बताई थी. मगर, जांच के बाद उसकी उम्र 10 साल पाई गई. लड़के को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है. उधर, बच्ची की मौत के बाद आरोपी लड़के के मोहल्ले में दहशत का माहौल है. महिलाएं डरी हुई हैं कि उनकी बच्चियों के साथ कहीं कोई वारदात न हो जाए क्योंकि आरोपी लड़का इसके पहले मोहल्ले में तीन बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है.
बच्ची को साइकिल पर बैठाकर नाले के किनारे ले गया था लड़का
जिस बच्ची की मौत हुई है उसको 22 तारीख को यही लड़का अपनी साइकिल पर बैठाकर एक नाले के किनारे ले गया था. वहां उसके साथ रेप की कोशिश की थी. तभी एक महिला ने देख लिया था और उसके चिल्लाने पर लड़का बच्ची को पटककर भाग गया था. इसके बाद बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
रिश्तेदार की बच्ची के साथ ऐसी हरकत करने की कोशिश की थी
इलाके के लोगों का कहना है कि 10 साल के इस लड़के ने इसके पहले अपने एक रिश्तेदार की बच्ची के साथ ऐसी हरकत करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं कुछ दिनों बाद 1 दिव्यांग बच्ची के साथ भी ऐसी ही घिनौनी हरकत की थी. इस तरह मोहल्ले में अब तक 3 बच्चियों के साथ ऐसा कर चुका था. लोग लड़के की हरकतों के लिए उसके मां-बाप को भी दोषी मान रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चे की मां ही उसको बढ़ाती रही है.
मेडिकल कराने के बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेजा गया
3 साल बच्ची के साथ रेप की कोशिश के बाद हुई हत्या के मामले में एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव का कहना है लड़के का मेडिकल कराने के बाद उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया है. बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं बच्ची की मां का कहना है कि आरोपी लड़का उसकी बच्ची को साइकिल पर बैठा के ले गया था. वहां उसके साथ गंदा काम करने कोशिश की थी. उन्होंने डॉक्टरों पर ये आरोप भी लगाया कि बच्ची की मौत 2 दिन पहले ही हो गई थी, पर कोई बता नहीं रहा था.