उत्तर प्रदेश के बरेली में 10वीं क्लास के एक छात्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना भमौरा थाना क्षेत्र की है जहां हत्या की ये वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि एक पुरानी रंजिश की वजह से कुछ लोगों ने 10वीं क्लास के छात्र सूर्यांश को गोली मार दी.
आरोपी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. जिस छात्र की हत्या की गई है वो घर के काम से पेट्रोल पंप तक गया था. उसी दौरान घात लगाकर कुछ लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जैसे-तैसे लोग घायल अवस्था में युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत तमाम पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले रूद्र नाम के शख्स ने गोली मारी है. परिवार के एक शख्स ने कहा कि वो बच्चे को गोली मारे जाने का कारण नहीं जानते हैं लेकिन तीन लोग आए थे जिसमें वो रूद्र को पहचानता था. उसने बताया कि किसी तरह के रंजिश की उसे कोई जानकारी नहीं है लेकिन घर के बेटे को सीने में गोली मारी गई है.
10 साल पहले हो चुकी है मृतक के चाचा की हत्या
बताया जा रहा है कि लगभग 10 साल पहले मृतक के ताऊ (बड़े चाचा) की हत्या भी हो चुकी है. इसके जवाब में उस समय रणवीर की हत्या हुई थी लेकिन मामले में समझौता हो गया था. तभी से दोनों गुटों में रंजिश मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि इसी हत्याकांड के बदले नाबालिक छात्र की हत्या कर दी गई.
छोटे भाई से हो रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि हाई स्कूल का छात्र अपने छोटे भाई के साथ पास के ही पेट्रोल पंप पर घर के काम से पेट्रोल लाने के लिए गया था. तभी घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अब उसके छोटे भाई से पूछताछ कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारिवारिक रंजिश की वजह से हत्या हुई है.