उत्तर प्रदेश के चंदौली में घर पर आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में परिवार के 11 लोग आ गए. इनमें 7 लोगों की हालत गंभीर है. सभी को संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है.
दरअसल, चंदौली जिले की झांकियों कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी हिनौती गांव में होरीलाल का परिवार रहता है. दोपहर में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में बैठे थे. उसी वक्त बारिश होने लगी और बिजली भी कड़क रही थी. इस दौरान घर के ऊपर बिजली गिरी. कमरें में मौजूद सभी इसकी चपेट में लोग आ गए.
इसमें 11 लोगों में सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, बिजली गिरने की वजह से कमरे की सीलिंग का भी कुछ हिस्सा गिर गया. इसी वजह से लोग झुलसने के साथ घायल भी हुए.
राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर्स के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती सात लोग खतरे से बाहर हैं. मगर, उन्हें 24 घंटे ऑब्जरवेशन के लिए अस्पताल मे रखा गया है.
एंबुलेंस नहीं आया तो गांव वाले ने पहुचांया अस्पताल
इस घटना को लेकर होरी लाल के पड़ोसी ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. उसी समय आकाशीय बिजली गिरी. इसमें 11 लोग झुलस और घायल हो गए. हम लोगों ने तुरंत जाकर देखा तो 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. एंबुलेंस सेवा के लिए फोन किया गया था, मगर मदद नहीं मिली.