यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया जिसके बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना बाढ़ गांव की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गांव के मुखिया ने दावा किया कि शनिवार को एक पागल कुत्ते के हमले में छह नाबालिगों सहित कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना शाम को हुई जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे.
ग्राम प्रधान युद्धवीर सिंह ने बताया, 'एक पागल कुत्ता हमारे गांव में घुस आया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. उसने छह बच्चे और कई बड़े लोगों को काट कर घायल कर दिया. इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, कुत्ता पास के जंगल में भाग गया.
उन्होंने दावा किया कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन और वन विभाग को दे दी गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कुत्तों के हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया और उन्हें रेबीज संक्रमण के खिलाफ दवा दी गई है.