scorecardresearch
 

UP: गांव में एक ही कुत्ते ने 12 लोगों को काट कर किया घायल, 6 बच्चे भी बने शिकार

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काट कर उन्हें घायल कर दिया. गांव के मुखिया ने बताया कि वो जब तक कुछ कर पाते कुत्ता लोगों को अपना शिकार बनाकर भाग गया. इस पागल कुत्ते ने 6 बच्चों को भी घायल कर दिया. सभी को अस्पताल में एंटी रेबीज के टीके लगाए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो MetaAI जेनरेटेड है)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो MetaAI जेनरेटेड है)

यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया जिसके बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना बाढ़ गांव की है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गांव के मुखिया ने दावा किया कि शनिवार को एक पागल कुत्ते के हमले में छह नाबालिगों सहित कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना शाम को हुई जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे.

ग्राम प्रधान युद्धवीर सिंह ने बताया, 'एक पागल कुत्ता हमारे गांव में घुस आया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. उसने छह बच्चे और कई बड़े लोगों को काट कर घायल कर दिया.  इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, कुत्ता पास के जंगल में भाग गया.

उन्होंने दावा किया कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन और वन विभाग को दे दी गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कुत्तों के हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया और उन्हें रेबीज संक्रमण के खिलाफ दवा दी गई है.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement