22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर मिर्जापुर स्थिति प्रसिद्ध देवराहा बाबा आश्रम की तरफ से अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं. इस दिन देशी घी से बने 13 लाख लड्डू आश्रम की तरफ से बांटे जाएंगे. साथ ही इन लड्डूओं के साथ राम से जुड़े पुस्तक दी जाएगी. इसको लेकर देवराहा बाबा आश्रम से ट्रक से भरकर सामान अयोध्या भेजा गया है.
आश्रम के ट्रस्टी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि देवराहा बाबा हंस का राम जन्मभूमि आंदोलन से खास नाता रहा है. इसको लेकर हम लोग अयोध्या में इस बार खास इंतजाम कर रहे हैं. बाबा की इच्छा है कि 11 सौ 11 मन लड्डू का प्रसाद भगवान राम और हनुमान जी को चढ़े. इसके लिए 40 लोगों की टीम को लगाया गया है, जो अयोध्या में लड्डू बनाने और पैक करने का काम कर रहे हैं.
84 सेकेंड का होगा शुभ मुहूर्त
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए कहा था.
इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना उसे सबसे सटीक मानकर उसे बहुत में रामलला की स्थापना की जाएगी. माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.