उत्तर प्रदेश के मेरठ से सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक 14 साल के लड़के ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता कारोबार के सिलसिले में कनाडा गए हैं. मां ने उसे मोबाइल चालने के लिए डाटा. इस बात से नाराज होकर उसने खुद को गोली मार ली.
यह घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज के गांव की बताई जा रही है. कारोबारी नितिन चौधरी अपनी अपनी पूजा और दो बेटे रुद्र और अंगत के साथ यहां रहते हैं. मंगलवार रात पूजा घर के काम में लगी थी. छोटा बेटा रुद्र बाहर खेल रहा था और दूसरा बेटा अंगद (14) अपने कमरे में पढ़ रहा था. तभी अंगद ने आलमारी से रिवॉल्वर निकाली और कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली. फायरिंग की आवाज सुनकर मां कमरे में पहुंची तो देखा कि बेटा बेड पर खून से लथपथ पड़ा है.
14 साल के लड़के ने गोली मारकर की खुदकुशी
आस पड़ोस के लोगों की मदद से अंगत को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि 'अब कोई आपके सिर पर नहीं चढ़ने का. ठीक है कोई परेशान नहीं करने का. अब आप खुश रहो. आपका मेरे से कोई मतलब नहीं, अकेले खुश रहो. आज तक एक मोटर बाइक तक तो दिलाई नहीं गई. बाइक दिलानी तो दूर बुलेट तक सही नहीं कराई और हां पापा आप कह रहे थे ना जिनके पास फोन नहीं होता वह कैसे पढ़ते हैं. वह कैसे भी पढ़ते हो हम पर तो फोन है यह फोन तो सिर्फ मम्मी के लिए ही है. मैं तो इस घर में कबाड़ हूं'
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात अंगद कमरे में पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल भी चल रहा था. मां ने देखा तो उसे डांट लगाकर पिता को फोन पर शिकायत भी की. इसके बाद पिता नितिन ने फोन पर अंगद को डांटा और मोबाइल से दूर रहने के लिए कहा. इस बाद से गुस्साए अंगद ने खुद को गोली मार ली. अंगद दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. रिश्तेदारों का कहना है कि अंगद माता-पिता से बुलेट बाइक की डिमांड करता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि रामराज चौकी क्षेत्र में दिनांक 25 जून को एक 14 वर्षीय बच्चे ने अपने पिता की रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.