उत्तर प्रदेश के चित्रकूट दो पाकिस्तानी हिंदू परिवार पहुंचे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हिंदू परिवारों ने बताया कि वो 45 दिन के वीजा पर आए थे, जो कि खत्म हो गया है. हिंदू परिवारों ने भारत में रहने की इच्छा जताते हुए वीजा नवीनीकरण के लिए एप्लीकेशन दिया है.
जानकारी के आनुसार, चार अगस्त को चित्रकूट के संग्रामपुर गांव निवासी कमलेश पटेल दिल्ली से करीब 15 पाकिस्तानी हिंदुओं को अपने साथ लेकर आया. गांववालों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस के कई बडे़ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की.
वीजा के नवीनीकरण के लिए दिया एप्लीकेशन
पाकिस्तान से आए दोनों हिंदू परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वो भारत में रहना चाहते हैं. उनका 45 दिनों का वीजा खत्म हो चुका है. उन्होंने वीजा के नवीनीकरण के लिए एप्लीकेशन दे दिया है. मगर, अभी तक वो पूरा नहीं हो सका है.
गृह मंत्रालय को दी गई मामले की जानकारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि दोनों परिवारों को संग्रामपुर के पंचायत भवन में ठहराया गया है. इनके खाने-पानी की व्यवस्था प्रधान को सौंपी गई है. पंचायत भवन में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इनके द्वारा जो कागजात दिखाए गए हैं, पुलिस उनकी जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पूरे मामले को गृह मंत्रालय और एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के पास भेजा गया है. जैसे निर्देश मिलेंग, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी गृह मंत्रालय से बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है.