scorecardresearch
 

झांसी: आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर बदमाशों ने लूट लिए 19 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के झांसी में बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट के आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर 19 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक सीमेंट कंपनी में काम करता था और वो पैसे लेकर घर जा रहा था. बदमाश पता पूछने के बहाने पास आए थे.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 19 लाख रुपये लूट लिए. मामला पूंछ थाना क्षेत्र का है जहां हाइवे के सर्विस रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने सीमेंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट को अपना शिकार बनाया.  सूचना मिलते ही पुलिस और आला अफसर मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

जितेन्द्र परमार नाम का व्यक्ति झांसी की एक सीमेंट कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है. जितेन्द्र परमार के मुताबिक वह कलेक्शन की रकम लेकर पूंछ थानान्तर्गत सेसा में झांसी कानपुर हाइवे के सर्विस रोड पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सामने से आकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसका बैग छीनकर भाग गए जिसमें 19 लाख रुपए रखे थे.

पीड़ित ने बताया कि वो कलेक्शन कर लौट रहा था तभी सामने से अपाचे बाइक पर तीन लड़के सवार होकर आए. उन्होंने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी जिससे उसे दिखना बंद हो गया. इसी मौके का फायदा उठाकर वह उसका बैग छीनकर फरार हो गए जिसमें 19 लाख रुपए रखे हुए थे.

घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस और एसएसपी और डीआईजी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आदेश दिया. झांसी के एसएसपी ने राजेश एस ने बताया कि झांसी जनपद में एक घटना हुई है. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा, एक व्यक्ति कलेक्शन कर लौट रहा था. जैसे ही उसने झांसी में प्रवेश किया तभी रास्ता पूछने के बहाने तीन युवकों ने उसकी आखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

(रिपोर्ट: प्रमोद गौतम)

 

Advertisement
Advertisement