उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, युवती के प्रेमी और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
यह घटना हरपालपुर इलाके के भटौली गांव की है. यहां रहने वाली 19 साल की युवती का प्रेम प्रसंग गांव के रहने वाले युवक के साथ चल रहा था. जब लड़की के परिजनों को इसकी भनक हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया और उसकी शादी कन्नौज के रहने वाले एक युवक से कर दी. यह शादी 3 मई को होनी थी.
प्रेमिका की शादी के तय होने की बात जब प्रेमी को पता चली तो वह बौखला गया और सीधे प्रेमिका के घर पहुंचा और धमकाते हुए मारपीट करने लगा. प्रेमी ने प्रेमिका के अलावा उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की, जिससे परेशान होकर उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
इस घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने मृतक लड़की के परिजनों के बातचीत की और इस मामले में पुलिस ने प्रेमी सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.