scorecardresearch
 

कोहरे की वजह से यूपी में कई सड़क हादसे, दो लोगों की मौत, कई घायल

यूपी में कोहरे की वजह से अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में हुई, जहां एक ट्रक घने कोहरे के कारण काली नदी में गिर गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरा हादसा इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने यात्रियों से भरे तीन पहिया वाहन को टक्कर मार दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर है
सांकेतिक तस्वीर है

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, इटावा और मथुरा जिलों में घने कोहरे के चलते गुरुवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, कम दृश्यता के कारण हुए इन हादसों में कई लोगों को चोटें आईं हैं.

Advertisement

पहली घटना मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में हुई, जहां एक ट्रक घने कोहरे के कारण काली नदी में गिर गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सर्किल अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान चालक के रूप में की गई है और घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ.

कोहरे के कारण दो लोगों की गई जान

दूसरा हादसा इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने यात्रियों से भरे तीन पहिया वाहन को टक्कर मार दी. इटावा के इकदिल थाने के एसएचओ भीम सिंह ने बताया कि यह हादसा बिरारी आश्रम के पास हुआ, जिसमें औरैया के पईतुआ गांव के निवासी राकेश कुमार यादव (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन पहिया वाहन का चालक पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दिल्ली-आगरा हाइवे पर हुई घटना

तीसरी घटना मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां मथुरा से दिल्ली जा रही एक राज्य परिवहन बस कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दर्जनभर यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद केडी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज कराया गया. बाद में यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया. घटना चौमुहान के पास हुई, जिसमें ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया.

एसएचओ अश्विनी कुमार के अनुसार, बस में मथुरा और वृंदावन की यात्रा करके लौट रहे पर्यटक भी शामिल थे. घने कोहरे के कारण इन सभी हादसों में दृश्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके कारण ये हादसे हुए.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement