उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने जा रहे दो छात्रों की मौत हो गई. मृतक छात्रों की पहचान अर्जुन (15) और मनोज (16) के रूप में हुई है, जो रामियापुर गांव के निवासी थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र लेने के लिए बाइक से जा रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हादसा अग्रस रोड के पास रामियापुर गांव में हुआ.
बताया जा रहा है कि एक स्कूल बस, जो शादी समारोह से लौट रही थी उसने छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, भोजीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि बस चालक फरार है, और उसकी तलाश की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने बस को कब्जे में ले लिया है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'
घर में पसरा मातम
इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. गांव के लोगों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी है और उन्होंने इस घटना को लेकर सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बस की तेज रफ्तार इस दुर्घटना की वजह बनी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बस चालक के पास परमिट और दस्तावेज था या नहीं.