उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मच्छर भगाने की अगरबत्ती से लगी आग में दो सगे भाइयों की जलकर मौत हो गई. यह हादसा लोनी के प्रशांत विहार इलाके में हुआ. मृतकों की पहचान अरुण (16) और विष्णु (14) के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम को, दोनों भाई अरुण और विष्णु मच्छरों से परेशान थे. उनकी मां ने मच्छर भगाने की एक अगरबत्ती जलाकर उनके बिस्तर के नीचे रख दी. रविवार रात करीब 2:30 बजे, महिला और उनके पति नीरज जो पास के कमरे में सो रहे थे उन्होंने बच्चों के कमरे से धुआं उठते देखा.
धुआं देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे. पड़ोसियों ने दमकल और पुलिस को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़ा और आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस चुके थे.
घायल दोनों भाइयों को तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के अनुसार, बच्चों के बिस्तर के नीचे रखे ऊनी कपड़ों में मच्छर भगाने की अगरबत्ती की चिंगारी से आग लग गई थी.
दरअसल मृत बच्चों के पिता नीरज एक ऊनी जैकेट सिलाई यूनिट चलाते हैं और घर में वहीं ऊनी कपड़े रखे हुए थे. उनका बड़ा बेटा कौशल, जो दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है, ड्यूटी पर होने के कारण बच गया. परिवार सदमे में डूब गया है.