यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में दो जंगली हाथियों ने भारी तबाही मचाई है. इन हाथियों ने इलाके के कई गांवों में किसानों की फसलों को रौंद डाली, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वन विभाग के अनुसार, ये हाथी अपने झुंड से बिछड़कर आबादी वाले क्षेत्र में आ गए और सिरसा, सरदा और गोयल कॉलोनी में सैकड़ों एकड़ में फैली गेंहू और गन्ने की फसलों को नष्ट कर दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक माला रेंज के रेंजर रोबिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रख रही है. स्थानीय किसानों ने शिकायत की कि हाथियों ने पूरी रात खेतों में घूमकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि हाथी इसे खाने के लिए खेतों में घुस जाते हैं और बाकी फसल भी बर्बाद कर देते हैं.
हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और उन्हें हाथियों से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक नुकसान न पहुंचाएं.
वन विभाग इस बात का आकलन कर रहा है कि किसानों को कितना नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके. फिलहाल, वन विभाग हाथियों को उनके झुंड से मिलाने और उन्हें जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास में जुटा हुआ है.