scorecardresearch
 

महिला से गैंगरेप... दो दिन में दो डकैती, बिजनौर में पुलिस पस्त, बदमाशों के हौसले बुलंद

बिजनौर के स्योहारा में रहने वाले और रामपुर फायर सर्विस में तैनात दारोगा के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर उनके घर की अलमारी का ताला तोड़कर 20 तोले सोना और 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. 2 दिन पहले ही नगीना देहात के कारोबारी मोहित राणा के घर पर भी बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
चोरों ने 20 तोला सोना और 5 लाख कैश चुराया
चोरों ने 20 तोला सोना और 5 लाख कैश चुराया

बिजनौर की नगीना देहात में कारोबारी के घर और उसकी पत्नी के साथ हुई हैवानियत का मामला अबतक शांत नहीं हो पाया था कि स्योहारा में रहने वाले और रामपुर फायर सर्विस में तैनात दारोगा के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर उनके घर की अलमारी का ताला तोड़कर 20 तोले सोना और 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. एक के बाद एक हुई इन दो बड़ी घटनाओं की वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

पीड़ित दारोगा का कहना है कि जनवरी में उनके बेटे की शादी होनी थी. पाइ-पाइ जोड़कर सब इकट्ठा किया था और एक झटके में ही सब चला गया. दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इन दो घटनाओं से इलाके के लोग डरे हुए हैं. उनका कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. 

दारोगा के घर से 20 तोला सोना और 5 लाख कैश लेकर भागे चोर

रामपुर फायर सर्विस में तैनात दारोगा रिजवान अहमद बिजनौर के स्योहारा कस्बे के मोहल्ला उस्मान नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पड़ोस में उनके भाइयों के मकान बने हुए हैं. 10 नवंबर को वह अपने परिवार समेत मकान बंद कर किसी काम से रामपुर गए थे. गुरुवार सुबह लौटे तो उन्होंने देखा कि ऊपर के कमरे के दरवाजे का ताला टूटे हुआ हैं. घर के अंदर जाकर देखा कि अलमारी का भी ताला टूटा है और उसमें रखा करीब 20 तोला सोना और 5 लाख रुपये कैश गायब था. तुरंत ही उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

दो बड़ी वारदातों के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

बता दें, 2 दिन पहले ही नगीना देहात के कारोबारी मोहित राणा के घर पर भी बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. डकैती के दौरान उनकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया और शरीर को सिगरेट से जलाया. फिर घर से 25 तोले सोने के जेवर 2 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपये नगद व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement