scorecardresearch
 

बाहर बुलाया, बात की और फिर मार दी गोली, मेरठ में जन्मदिन की तैयारी कर रहे युवक की हत्या

मेरठ में जन्मदिन की तैयारी कर रहे एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोखुलपुर के मनीष प्रजापति के रूप में हुई है. कुछ लोगों ने उसे बातचीत करने के लिए घर से बाहर बुलाया जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने मनीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोखुलपुर निवासी मनीष प्रजापति के रूप में हुई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात मनीष अपने घर पर जन्मदिन की तैयारियों में जुटा था. इसी दौरान कुछ लोग मोटरसाइकिल से आए और उससे बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने मनीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

परिजनों ने तुरंत मनीष को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है.

उन्होंने कहा, दो महीने पहले मेडिकल थाना क्षेत्र में मनीष और हमलावरों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हुआ था.

Advertisement

परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.भवानीपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement