उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 20 साल की महिला और उसके एक साल के बेटे की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो कौशल कुशवाहा की पत्नी थी. शुरुआती जांच में परिवार ने दावा किया है कि पूजा खाना बनाते समय अचानक खुद पर और अपने बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली.
घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे. पड़ोसियों ने जब घर से आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने तत्काल परिवार और पुलिस को सूचना दी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मां और बेटे दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी.
पूजा की शादी चार साल पहले कौशल कुशवाहा से हुई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसके पति, सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
मां और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस इस मामले को आत्महत्या और घरेलू हिंसा दोनों नजरिए से देख रही है.