scorecardresearch
 

यूपी के सीरियल किलर की इनसाइड स्टोरी... दो सौतेली मां का टॉर्चर और 4 महिलाओं की हत्या

बाराबंकी में चार महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर 24 वर्षीय अमरेंद्र रावत को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
सीरियल किलर अमरेंद्र रावत (फाइल फोटो)
सीरियल किलर अमरेंद्र रावत (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में चार महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर (Seriel Killer) को अयोध्या की मवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सीरियल किलर का नाम अमरेंद्र रावत है जो कि 24 साल का है. सीओ के मुताबिक, अमरेंद्र विकृत मानसिकता का व्यक्ति है. उसने पुलिस के सामने अपना  जुर्म कबूल लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सीरियल किलर को उस समय गिरफ्तार किया गया है जब वह एक महिला को हुनहुना गांव के पास खेतों में घसीट कर ले जा रहा था. तभी उसे एक महिला ने ऐसा करता देख किया. उसने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग एकत्रित हो गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ा और पुलिस को सूचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया. मवई पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने चार हत्याओं के जुर्म को कबूल किया है.

आपको बता दें कि इस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए बाराबंकी की 6 पुलिस टीमें, 2 सीओ व अयोध्या थाने की पुलिस लगी थी. राजधानी लखनऊ के रेन बसेरों में भी इसकी लोकेशन मिलने पर तलाश की गई थी.

यह साइको किलर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर देता था. इस साइको किलर ने पुलिस को बताया कि वह बाराबंकी में तीन महिलाओं की हत्या व मवई में एक महिला की हत्या कर चुका है. पहला शव अयोध्या जिले के मवई में मिला था. दूसरी लाश बाराबंकी में 17 दिसंबर को मिली थी. 

Advertisement

दोनों जिलों की पुलिस ने अपने-अपने लेवल पर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठेठरहा गांव में शौच के लिए निकली महिला लापता हो गई. उसका शव 30 दिसंबर को खेत में बिना कपड़ों के मिला. यह महिला भी 55 साल की थी. हत्या का पैटर्न सेम था. इस लाश के मिलते ही पुलिस हैरान रह गई थी और अवाम में दहशत थी.

कौन है सीरियल किलर?
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सीरियल किलर अमरेंद्र रावत असन्दरा के सड़वा भेलू गांव का रहने वाला है.आरोपी के पिता ने तीन शादियां की हैं. मां की मौत के बाद उसे दोनों सौतेली मां से उपेक्षित रहना पड़ा था. वे उसे टॉर्चर करती थीं. इसी के चलते उसके मन में महिलाओं के प्रति नफरत की भावना पैदा हो गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement