scorecardresearch
 

घर से गई बारात… विदाई के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बाराती, घर में मचा हाहाकर  

उत्तर प्रदेश के औरैया में शादी वाले घर में हाहाकार मच गया. दरअसल, विदाई के बाद लौटे बारातियों में से 25 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों को उल्टी और दस्त होने लगे. तुरंत ही सभी को लेकर परिजन अस्पताल भागे. एक बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे सैफई रेफर किया गया है. 

Advertisement
X
औरैया सीएचसी के बाहर खड़े फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के परिजन.
औरैया सीएचसी के बाहर खड़े फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के परिजन.

उत्तर प्रदेश के औरैया में घर से लड़के की गई. विदाई के बाद बारात वापस लौटी, तो घर में हाहाकार मच गया. दरअसल, बारात में खाना खाने के बाद परिवार में करीब 25 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि महिलाओं और पुरुषों के अलावा इसमें करीब आठ बच्चे शामिल हैं. 

Advertisement

इनमें 14 लोगों को सीएचसी बिधूना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल में रेफर किया गया है. वहीं, कुछ लोगों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कराया जा रहा है. मामला औरैया जिले के बिधूना तहसील के भटौली गांव का है. 

विदाई के बाद घर में खाया खाना, फिर लगे दस्त 

यहां के रहने वाले ब्रह्मपाल के बेटे अनिवेष की बारात 6 तारीख को गई थी. सात तारीख को विदाई के बाद बारात लौटने पर घर में सूखी सब्जी एवं मठ्ठे के आलू बनाए गए थे. घर में आए रिश्तेदारों के साथ साथ परिवार के लोगों ने बारात से लौटने के बाद खाना खाया. इसके बाद से ही अचानक बच्चों एवं महिलाओं के साथ साथ घर मे पुरुषों को दस्त एवं उल्टियां होने लगीं. 

Advertisement

एक बच्चे की हालत गंभीर, सैफई किया गया रेफर 

कुछ लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी. उनका इलाज परिजनों ने प्राइवेट अस्पतालों में कराना शुरू करा दिया. वहीं, घर वालों ने 14 लोगों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया. इसमें 6 बच्चे एवं महिलाओं के साथ साथ घर के पुरुष भी शामिल हैं. सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर वीपी शाक्य ने बताया कि मरीजों का इलाज सीएचसी के डॉक्टर कर रहे हैं. उनकी हालत स्थिर है. 

एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल के लिए रेफर किया है. वहीं, अभी गांव के कुछ और लोगों की हालत भी खराब बताई जा रही है. उनको इलाज के लिए परिवार के लोग लेने गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement