scorecardresearch
 

Noida: एनकाउंटर के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एयर इंडिया के क्रू मेंबर की थी हत्या

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जंगल से 25 हजार के इनामी अपराधी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या में भी शामिल था. बता दें कि सिकंदर गैंगस्टर कपिल मान का शूटर भी है और उसके इशारे पर कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है.

Advertisement
X
एनकाउंटर के बाद अपराधी गिरफ्तार
एनकाउंटर के बाद अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगस्टर कपिल मान का शूटर सिकंदर घायल हो गया. सिकंदर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है और कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह मुठभेड़ चेकिंग के दौरान सेक्टर 42 के जंगलों के पास हुई. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध बदमाश को रोका, तो वह जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन घिर जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया.

एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या में था शामिल

घायल सिकंदर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि सिकंदर बेहद खतरनाक अपराधी है और गैंगस्टर कपिल मान का करीबी शूटर है. पुलिस के मुताबिक, सिकंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक साल पहले नोएडा के सेक्टर 104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या की थी. 

Advertisement

इसके अलावा, कपिल मान के आदेश पर उसने गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की भी हत्या की थी, जिसमें उसने अन्य शूटरों के साथ मिलकर उसे गोलियों से भून डाला था. थाना सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध हरकत देखते ही बदमाश को रोकने की कोशिश की गई. हालांकि, उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया.

घायल बदमाश के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.  पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो संदिग्ध हरकतें देखते ही इसकी सूचना दें, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement