scorecardresearch
 

हत्या या आत्महत्या? नोएडा में बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

नोएडा सेक्टर-168 में स्थित एक सोसायटी की बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. वह यहां एक अपार्टमेंट में महिला मित्र के साथ रुकने के लिए आया था. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर 26 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान नमन मदान के रूप में हुई जो कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. मामला नोएडा के सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पार्क सोसायटी का है. जानकारी के मुताबिक, नमन यहां सोसायटी के एक अपार्टमेंट में महिला मित्र के साथ रुकने के लिए आया था.

Advertisement

नमन की महिला मित्र चंडीगढ़ की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, दोनों ने सेक्टर-168 में स्थित एक सोसायटी के स्टूडियो अपार्टमेंट में रूम बुक करवाया था. दरअसल, इस सोसायटी में होटल की तरह फ्लैट किराए पर दिए जाते हैं.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को नमन मदान की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. अब ये हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है. फ्लैट से शराब की बोतलें भी मिली हैं. फिलहाल पुलिस ने नमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है. नमन की महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, बिजनौर के स्योहारा में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार वर्षीय बच्‍ची के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना मेवा नवादा रेलवे स्टेशन की है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 30 साल की सबा इकबाल नामक महिला अपनी 4 वर्षीय बेटी आरिफा के साथ सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गई. ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव चौधरी ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. सबा ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरा निकाह किया था और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी. फिलहाल मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. सबा और आरिफा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, मृतका के घर वालों से पूछताछ जारी है.

 

Advertisement
Advertisement