scorecardresearch
 

UP: कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग जगह तीन की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

कौशांबी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग गांव में एक किशोर समेत दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. सदर SDM आकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दैविक आपदा रहत राशि से चार- चार लाख रुपये की आर्थीक सहायता दी जाएगी. 

Advertisement
X
आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग गांव में एक किशोर समेत दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी यह हदासा हुआ. सूचना के मिलते पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सदर SDM ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. 

Advertisement

यह घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा और धावड़ा गांव की है. मंगलवार को लोधन का पुरवा गांव के रहने वाले सदाशिव के खेत में धान की रोपाई लगभग दो दर्जन से अधिक लोग कर रहे थे. तभी बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. मौके पर मौजूद 12 वर्षीय शिवाकांत की मौत हो गई. धान की रोपाई कर रही रानी देवी (19) और धावड़ा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी (50) की भी मौत हुई. 

आकाशीय बिजली गिरने से बच्चा समेत तीन की मौत

वहीं खेत में रोपाई कर रही मीरा देवी, माधुरी देवी, नीलम देवी, रामरती, संकुतला सहित आकाशीय बिजली की चपेट में आने से करीब दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे गए. झुलसे हुए लोगों को परिजनों ने जिला व स्थानीय सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है.

Advertisement
आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत कई घायल
आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत कई घायल

जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम आकाश सिंह और तहसीलदार व नायब तसहीलदार प्रभावित गांवों में राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.  

सदर SDM आकाश सिंह  ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दैविक आपदा रहत राशि से चार- चार लाख रुपये की आर्थीक सहायता दी जाएगी. 

पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थीक सहायता दी जाएगी

जिला अस्पताल के CMS डॉ. सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि एक ब्रॉड डेड आया. जबकि 18 लोग घायल अवस्था में लाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement